हरदा: हरदा में यूरिया वितरण में धांधली, अपात्र लोग पकड़े गए, पैसे लेकर लाइन में खड़ी महिलाओं को कृषि विभाग ने हटाया
Harda, Harda | Sep 19, 2025 हरदा जिला मुख्यालय पर यूरिया खाद के वितरण के दौरान धांधली सामने आई है। शुक्रवार को एमपी एग्रो और विपणन संघ के गोदामों पर खाद लेने के लिए लगी लंबी कतारों में अनियमितताएं पाई गईं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने जांच के दौरान अपात्र लोगों को लाइन से हटाया। इसी कारण वे दूसरों के लिए खाद लेने के लिए लाइन में लगी थीं।