विदिशा: भोपाल सागर हाईवे बाईपास पर ओवरटेक से बचाने में पलटा ट्रक, टला बड़ा हादसा
गुरुवार के दोपहर भोपाल सागर हाईवे बाईपास पर एक ट्रक जो सड़क के किनारे पलटा हुआ था। उसमें भरे सामान को सुरक्षित उठाने और गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरा ट्रक मंगाया गया। मौके पर मौजूद ट्रक चालक ने बताया कि बुधवार और गुरुवार की दरमियां रात1बजे के लगभग ओवरटेक करके जा रहे वाहन को बचाने के चलते यह ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बाई और पलट गया। इसमे पापड़ भरे हुए थे