तिंवरी: पीपाड़ के पुराने बस स्टैंड पर घायल गौ माता को मिला जीवनदान, गौसेवक ने रेस्क्यू कर नागौर गौशाला भेजा
शहर के पुराना बस स्टैंड पर गंभीर रूप से घायल एक गौ माता को गौसेवक की टीम ने नया जीवन दिया। गौ माता के दोनों सींगों से अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था।सूचना पर हरचन राम हुड्डा, गोरक्षक कैलाश टाक, रामकिशोर,सुनील गहलोत, प्रेम गहलोत, हिमांशु, और सुनील चौहान सहित टीम के सदस्यों ने तुरंत गौ माता को सुरक्षित रेस्क्यू किया।बेहतर उपचार के लिए उसे नागौर गौशाला भेजा गया।