तिरोड़ी: रूखमणि लॉन में 'द आर्ट फेस्टिवल' में डांस, गायन, वाद्य यंत्र और चित्रकला की प्रतिभाओं ने दिखाया जलवा
रविवार को शहर के रूकमणि लॉन में पहली बार द आर्ट फेस्टिवल यानी कला महोत्सव का आयोजन हुआ। दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन, युवा उद्यमी आलोक सुराना, सुभाष नंदी, पूर्व मंडी अध्यक्ष भागेश्वरी तुरकर, सोनल बिसेन ने मां सरस्वती का पूजन कर कला महोत्सव की शुरुआत हुई। सबसे पहले मां सरस्वती को समर्पित वंदना की कलाकार ने प्रस्तुति दी ।