राजगढ़: सादुलपुर विधानसभा में सातवें दिन रथ यात्रा बेवड़, गूगलवा, रामपुरा, भैंसली और नवां ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंची
सुशासन पखवाड़ा विकास रथ यात्रा सादुलपुर विधानसभा में 7वे दिन पहुंचने पर रथ यात्रा के मुख्य वक्ता भाजपा जिला मंत्री संदीप काजला ने बताया कि जिस प्रकार से अपार समूह उत्साह, ऊर्जा व सम्मान के साथ यात्रा का अभिनंदन व स्वागत कर रहे हैं यह इस बात का प्रमाण है कि भजनलाल सरकार के 2 साल का शासन जन- कल्याण की योजनाएं गांव, गरीब, मजदूर व किसान के जीवन को सुगम बनाया है।