भैंसदेही: आमला में आगजनी: खेत में रखी मक्का में आग लगने से किसान को हुआ लाखों का नुकसान, मोटरसाइकिल भी जली
झल्लार थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत आमला के किसान राजू पिता वामन दंवन्डे के खेत में मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई खेत में दावन कर रखी मक्का जलकर राख हो गई। वहीं साईड में खड़ी किसान की मोटरसाइकिल भी जल गई मिली जानकारी अनुसार आग इतनी भीषण थी की मौके पर स्थानीय लोगों ने खेत में पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश परन्तु असफल रहे।