मोतिहारी: हरसिद्धि विधानसभा में तेजस्वी युवा रोजगार संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिले के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तुरकौलिया के एक निजी विद्यालय परिसर में तेजस्वी युवा रोजगार संवाद सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। जिसे हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम ने संबोधित किया। इस दौरान उपस्थित युवाओं से तेजस्वी रोजगार योजना से संबंधित फार्म भी भरवारा गया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के हजारों युवा शामिल हुए।