भिंड नगर: पुलिस ने मृतक युवक के शव का जिला अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम, घटना की जांच जारी
दरअसल लहरौली गाँव निवासी जगेश उर्फ बहुरंन,मोहित,पिल्लू ट्रेक्टर ट्राली में टेंट का सामने भर कर ले जा रहे थे तभी अचानक ट्रेक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ जाने से ट्रैक्टर ट्राली मोतीलालपुरा के पास पलट गया जिसकी बजह से ट्रेक्टर ट्राली पर सबार जगेश उर्फ बहुरंन,मोहित,पिल्लू ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दब गए मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दबे जगेश उर्फ ब