रामगढ़: रामगढ़/बोकना में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में झामुमो विधायक डॉ. लुईस मरांडी के पुत्र ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
Ramgarh, Dumka | Sep 28, 2025 रामगढ़/बोकना के विशाल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल प्रतियोगिता रविवार 2:00 पीएम को संपन्न हुआ जिसमें आरसीबी टीम4/5 से हराकर जामा ने टुनामेंट में कब्जा जमाया।बाद में विजेता उपविजेता टीम को झामुमो विधायक डॉ लुईस मरांडी के सुपुत्र मार्टिन किस्कू , झामुमो नेता छोटेलाल मंडल, प्रमुख बाबुलाल मुर्मू ने संयुक्त रूप से पुरस्कार का वितरण किया।