बिशुनपुर: फ्रांसीसी पर्यटकों ने किया तक्षशिला आश्रम विकास भारती बिशनपुर का दौरा
गुमला जिला के बिशनपुर प्रखंड स्थित विकास भारती बिशनपुर स्थित ज्ञान निकेतन में बच्चों से फ्रांसीसी टूरिस्ट ने मुलाकात की और उनके सभ्यता संस्कृति व शिक्षा से अवगत हुए वह इस दौरान तक्षशिला आश्रम विकास भारती का भी भ्रमण करते हुए जलपान किया। इस मौके पर विकास भारती बिशनपुर के महेंद्र भगत मौजूद रहे।टूरिस्ट के द्वारा विकास भारती की रूपरेखा और कार्यों का अवलोकन की।