सहावर: धनसिंहपुर के समाजसेवी रिंकू सोलंकी उर्फ प्रशांत सोलंकी ने अपनी जीसीबी से नीलगाय का किया अंतिम संस्कार, हो रही चर्चा
जनपद कासगंज के धनसिंहपुर के रहने वाले समाजसेवी रिंकू उर्फ प्रशांत सोलंकी का मानवता वादी चेहरा सामने आया है,दरअसल एक नीलगाय मर गया था उसका अंतिम संस्कार रिंकू ने अपनी जेसीबी मंगा कराया,नीलगाय को जीसीबी गढ्ढा करके दफना दिया गया अब रिंकू के इस सराहनीय कार्य की हर तरफ तारीफ हो रही है,मामला आज बुधवार समय करीब 9 बजे का है।