जिले के ग्राम मुबारिकपुर (चिराटिया) निवासी दिनेश पिता अमर सिंह ने बुधवार को पुलिस व्यवस्था को झकझोर देने वाला दृश्य पेश किया। एक गरीब किसान दिनेश न्याय की गुहार लगाने घुटनों के बल उज्जैन स्थित पुलिस iG कार्यालय पहुंचा। उसके पीठ, कमर और पैरों पर रस्सियों से बंधे दर्जनों आवेदन यह बताने के लिए काफी थे कि जब कागजों की भाषा नहीं सुनी गई, तो शरीर को ही सबूत बनाना