सुवासरा: शामगढ़-गरोठ-उज्जैन फोरलेन रोड पर दो गाड़ियों की टक्कर, कई घायल, शामगढ़ अस्पताल में भर्ती
शामगढ़ गरोठ उज्जैन फोर लाइन रोड पर आए दिन एक्सीडेंट सुनने को मिल रहे हैं। आज भी सुबह का करीब एक्सीडेंट की सूचना मिली, प्राप्त जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। जिसके कारण शांतिलाल नामक व्यक्ति के सिर पर चोट लगी। जिन्हें शामगढ़ अस्पताल लाया गया प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर रेफर कर दिए गया। मिली जानकारी अनुसार दो लोग इस घटना में घायल हुए ।