चंडी: रुखाई हॉल्ट के पास टोटो से पास लेने के दौरान दो टोटो टकराईं, एक पलटी, एक महिला घायल
चंडी थाना क्षेत्र के रुखाई हॉल्ट के पास रविवार की सुबह दस बजे टोटो से टोटो पास लेने के दौरान एक टोटो दूसरे टोटो से टकराने से एक टोटो सड़क किनारे पलटी मार दिया। जिसमें टोरो पर सवार एक महिला जख्मी हो गया। जख्मी महिला की पहचान दनियावां थाना के नेटार गांव की महिला धुरी राम की पत्नी अंजू देवी है। जख्मी अंजू देवी ने बतायी की हम अपनी बेटी के यहाँ केवय गांव जा रहे थे