मेवाड़ी नस्ल के ऊँट राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र से आते हैं और अपनी दूध उत्पादन क्षमता के लिए प्रसिद्ध हैं। इनका मुख्य प्रजनन क्षेत्र उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद जिले और मध्य प्रदेश के नीमच और मंदसौर जिलों से सटा हुआ है।
<nis:link nis:type=tag nis:id=Camel nis:value=Camel nis:enabled=true nis:link/>