अतरौली: अतरौली के बहरावद रोड स्थित कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे का आरोप, राजस्व विभाग ने की जांच
अतरौली के बहरावद रोड स्थित कब्रिस्तान पर अवैध कब्जे का आरोप, राजस्व विभाग ने की जांच थाना अतरौली के ग्राम बहरावद रोड स्थित सरकारी कब्रिस्तान पट्टी शेर सिंह गाटा संख्या 692 पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। आरिफ सोलंकी ने आरोप लगाया है कि यह उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान है, जिस पर दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने कब्जा किया है। आज शनिवार दोपहर 3 बजे र