अलीगंज: श्री कृष्ण लीला में पूतना वध की लीला का मंचन, आए हुए लोगों ने कहा- जय कन्हैया लाल की
Aliganj, Etah | Oct 9, 2025 बुधवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे अलीगंज के प्राइमरी पाठशाला परिसर में श्री कृष्ण लीला का मंचन हुआ।जिसमें पूतना वध की लीला का मंचन हुआ।इस दौरान लीला देख रहे श्रोता बोले,जय कन्हैया लाल की।महोत्सव के दौरान कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे हैं।