बबेरू: अमलोहरा गांव में अज्ञात कारणों से 18 वर्षीय युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, परिजनों ने CHC बबेरू में कराया भर्ती
Baberu, Banda | Nov 26, 2025 विसंडा थाना क्षेत्र के अमलोहरा गांव निवासी संदीप पुत्र रणविजय उम्र 18 वर्ष यह बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया, जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो परिजन के द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबेरी मे बजारती करायस जहाँ पर डॉक्टर द्वारा प्रथमिक उपचार किया गया है।