बिलासपुर सदर: जिला बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलोह के लोग इस बार खुशियों का त्यौहार दिवाली नहीं मनाएंगे
जिला बिलासपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलोह के लोग इस बार खुशियों का त्यौहार दिवाली नहीं मनाएंगे। पंचायत के द्वारा भल्लू पुल के हादसे को लेकर यह आह्वान पंचायत के लोगों के साथ किया है। बाकायदा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इसका मैसेज भी संबधित वार्ड गुप्स में भेजा गया है। ताकि हादसे का शिकार हुए पीडि़त लोगों के परिजन अपने आप को दुख की इस घड़ी में अकेला न समझें।