कैलारस की बेटी महक जगाने कैलारस क्षेत्र का मान बढ़ाया है। महक जगा हाल ही मे देवास मे हुई मध्यप्रदेश मिनी गोल्फ एसोसिएशन के द्वारा खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए, राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए 16 खिलाड़ियो का चयन हुआ, जिसमे महक जगा ने अपना स्थान बनाया है। चयन की खबर 8 जनवरी को दोपहर करीब 4 बजे पारिवारीजनो को मिली जिसके बाद घर में खुशी का माहौल है।