कुशलगढ़ उपखंड क्षेत्र में जगह-जगह ग्रामीण अंचलों में समाज सुधार एवं कुरीतियों के उन्मूलन के प्रयास किया जा रहे हैं जिसमें डीजे और शराब बंद किया गया है डीजे बंद करने के निर्णय पर धमकियां देने को गंभीरता से पुलिस ने लिया है इसकी शिकायत कुशलगढ़ थाने में दर्ज हुई है कुशलगढ़ थाना पुलिस अधिकारी प्रवीण सी अनाज भील समग्र विकास परिषद कुशलगढ़ के अध्यक्ष तांबेसरा निवास