लौरिया: रणकौशल ने लौरिया-योगापट्टी को दी सौगात: निजी कोष से दो एंबुलेंस, जनसेवा का लिया संकल्प
लौरिया–योगापट्टी को रणकौशल ने दी बड़ी सौगात : निजी कोष से दो एंबुलेंस, जनसेवा और पारदर्शिता का मजबूत संकल्प। लौरिया एवं योगापट्टी की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पटेल ने दो एंबुलेंस निजी कोष से उपलब्ध कराने की घोषणा की है।