कपासन: कपासन दौरे पर आए पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने रंडीयारडी़ में पत्रकारों से की मुलाकात, सूरज माली प्रकरण पर की बातचीत
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को कपासन पहुंचे। जहां सूरज माली प्रकरण में चल रहे धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करने के बाद समीपवर्ती गांव रंडियालडी़ पहुंचे। जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष भेरुलाल चौधरी के आवास पर पत्रकारों से रुबरु होकर सूरज माली प्रकरण में बातचीत की।