बैतूल: झाडे गांव में शराब के नशे में दो नाबालिग बच्चे अज्ञात वाहन से टकराए, दोनों घायल
Betul, Betul | Nov 25, 2025 बैतूल जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झाड़ेगांव के दो नाबालिग शराब के नशे में अज्ञात वाहन से बाइक सहित टकरा गए घटना मंगलवार रात 8:00 की बताई जा रही है जिसके बाद निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया।