तिजारा: भिवाड़ी में कार से युवकों ने किया स्टंट, महिलाओं को धमकाने और फब्तियां कसने का आरोप, ड्राइवर गिरफ्तार
Tijara, Alwar | Nov 24, 2025 भिवाड़ी में रविवार दोपहर कुछ युवकों ने सड़कों पर जमकर उत्पात मचाया।अर्टिगा गाड़ी के जोर से ब्रेक लगाकर स्टंट किया गाड़ी की चपेट में आने से डिलीवरी बॉय भी बाल बाल बचा। थानाधिकारी सचिन शर्मा ने सोमवार सुबह 8 बजे बताया कि इसमें ड्राइवर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पटाखा साइलेंसर वाली दो मोटरसाइकिल भी जप्त की है। 2 लोग स्पा सेंटर से गिरफ्तार कीये है