नव वर्ष के अवसर पर मनिहारी में हजारों की संख्या में सैलानी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंचे। इनमें सबसे अधिक भीड बाबा जीतन शाह के पीर मजार और उसके समीप स्थित गंगा तट पर देखी गई। इस संबंध में मौके पर विधि व्यवस्था संधारण में लगे एसआई नीरज कुमार निराला ने गुरुवार को 4 बजे कहा कि शांति एवंसौहार्द पूर्ण वातावरण में नव वर्ष मनाया गया।