राजाखेड़ा: राजाखेड़ा तहसीलदार ने मानवता की मिसाल कायम की, घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया
राजाखेड़ा तहसीलदार ने कायम की मानवता की मिसाल : घायल को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल राजाखेड़ा। तहसीलदार दीप्ति देव ने शुक्रवार को मानवता की अनूठी मिसाल पेश की। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत आनंदापुरा मतदान केंद्र भाग संख्या-102 की ओर जा रही थीं तभी मरैना के निकट सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल लखन सिंह पुत्र मेघसिंह निवासी पाय को देखा। घायल की हालत बेहद