चकरनगर: क्वारी नदी उफनाई, सैकड़ों बीघा फसल डूबी, क्षेत्र के किसानों को हुआ लाखों रुपए का नुकसान
पिछले कई दिन से बारिश होने के कारण तहसील क्षेत्र चकरनगर में प्रवाहित क्वारी नदी में अचानक बाढ़ के हालात बन गए। नदी का पानी इतना बढ़ा कि क्षेत्र के गांव सोनेपुरा उखरैला से लेकर बिठौली तक लगभग 25 किमी तक नदी के दोनों किनारों के सैकड़ो किसानों की हजारों बीघा जमीन में बोई गई सरसों व चना की फसल डूब गई। सोमवार सुबह 9 बजे तहसीलदार ने सर्वे कराने की बात कही है।