बुलंदशहर: SSP द्वारा राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया और देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प लिया। इसके उपरान्त एसएसपी द्वारा द्वारा वंदे मातरम् गीत के इतिहास, महत्व राष्ट्रभक्ति की भावना पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित पुलिसकर्मियों को देश की एकता, अखण्डता एवं सांस्कृतिक गौरव की रक्षा हेतु प्रेरित किया।