अलीगढ़ व खौहल्या में गुरुवार 18 दिसंबर को ग्राम सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपखंड अधिकारी कार्यालय से बुधवार को शाम 5 बजे प्राप्त जानकारी अनुसार खौहल्या व कुंडेर का शिविर खौहल्या ग्राम पंचायत व अलीगढ़, बिलोता, उखलाना का शिविर अलीगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होगा। शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का समाधान होगा।