अमानत में खयानत करते हुए जमीन बेचने के बाद भी कब्जा न छोड़ने का एक मामला सामने आया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर खेत पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है। मौदहा विकासखंड के मकरांव गांव निवासी रामप्यारी पत्नी जयप्रकाश ने कोतवाली में शिकायत करते हुये बताया कि तीन वर्ष पूर्व उन्होंने डेढ़ बीघा खेत अछरेला निवासी जयप्रकाश से खरीदा था। खेत खरीदने के बाद उन्हो