संडीला: बघौली के गोपार में शिव मंदिर परिसर में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, अहिरोरी सीएचसी की डॉक्टर टीम रही मौजूद
Sandila, Hardoi | Sep 22, 2025 बघौली के गोपार में शिव मंदिर परिसर में निःशुल्क शिविर लगा जिसमें अहिरोरी सीएचसी की डक्टरों टीम ने रोगियों का परीक्षण किया और उन्हें दवाइयां दीं। यह शिविर क्षेत्र पंचायत सदस्य रीना गुप्ता के प्रयासों से लगा। शिविर में आस पास के गांवों के सर्दी जुकाम,मलेरिया व अन्य सीजनली बीमारियों से ग्रसित मरीज ज्यादा आये।