देलवाड़ा: करौली गांव की मार्बल खदान बनी काल, सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस टीम ने किया रेस्क्यू
करौली गांव की मार्बल खदान बनी काल! सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस टीम ने किया रेस्क्यू। करौली गांव थाना सर्किल देलवाड़ा के अंतर्गत करौली गांव की एक बंद पड़ी मार्बल खदान में नहाने गए दो युवकों में से एक की गहरे पानी में डूबने से दुःखद मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से मिलने पर।