नरकटियागंज के नंदपुर में दहशत: विजय साह की गोली मारकर हत्या, पहले भी हो चुका था जानलेवा चाकू हमला। पुरानी रंजिश या साजिश ? पहले चाकू से हमला, अब गोलियों से हत्या — इलाके में फैली सनसनी। नरकटियागंज के नंदपुर के निवासी विजय साह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में *दहशत और आक्रोश* का माहौल है।