पिपरिया रोड पर न्यूटन भीमसेन घाटी में सोमवार की शाम सात बजे ट्रक घाट सेक्शन में रिवर्स हो गया। ट्रक के ड्राईवर क्लीनर कूदकर भाग गए। वहीं पीछे से आ रहे दो युवकअपनी बाईक और स्कूटी छोडकर भाग गए। लेकिन उनकी बाईक ट्रक में दब गई। खराब ट्रक को टो करके ले जाने के दौरान ये हादसा हुआ। सडक पर रात आठ बजे तक जाम लगा हुआ था। ट्रक को सडक से हटाने का काम शुरू नहीं हुआ था।