पाकुड़: राष्ट्रीय अभियंता दिवस पर जिला प्रशासन ने इंजीनियरों का किया सम्मान, डीसी ने देश निर्माण में भूमिका को सराहा
Pakaur, Pakur | Sep 14, 2025 महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जयंती पर राष्ट्रीय अभियंता दिवस की पूर्व संध्या पर समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया,कार्यक्रम शुभारंभ DC मनीष कुमार,DDC महेश कु. संथालिया ITDA परियोजना निदेशक अरुण कु. एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन,SDM साईमन मरांडी, CS डॉ.सुरेन्द्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किऐ । समापन रविवार 5 बजे हुई