अररिया: विश्वकर्मा पूजा को लेकर जिले में उत्साह का माहौल, श्रद्धा के साथ हुई पूजा-अर्चना
Araria, Araria | Sep 17, 2025 बुधवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पूरे जिले में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखा गया। सुबह से ही लोग अपने घरों, कारखानों और वाहनों की साफ-सफाई में जुट गए और भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना में लीन हो गए। इस पावन पर्व पर लोगों ने अपने कार्यस्थलों और वाहनों को सजाकर श्रद्धापूर्वक पूजा की, ताकि कार्य में समृद्धि और सुरक्षा प्राप्त हो।