प्रतापगढ़ के लालगंज में शनिवार घनी धुंध के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। मोरंग लदा एक डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना बड़ी नहर भेड़ी चौराहा के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब एक बजे दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया।