सराय अकिल थाना क्षेत्र के पनारा गोपालपुर गांव निवासी केतना देवी (18) पत्नी अंकित की हालत उस समय अचानक बिगड़ गई, जब उन्होंने अज्ञात जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों को जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजन निजी वाहन से उन्हें मंझनपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने तत्काल भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया।