झांसी: बबीना टैक्सी स्टैंड पर सवारियों को लेकर दो आपे चालकों के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
Jhansi, Jhansi | Nov 29, 2025 बबीना थाना क्षेत्र के बबीना टैक्सी स्टैंड पर सवारियों को लेकर दो आपे चालकों के बीच विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों की बीच सड़क पर मारपीट शुरू हो गई आपे में बैठने आई सवारीयो ने आपे चालकों को हटाने का बहुत प्रयास किया मगर वह नहीं हटे रास्ते से निकल रहे किसी राहगीर ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है यह वीडियो शनिवार की शाम सामने आया है।