अशोक नगर की ईदगाह मोहल्ला में एक 35 वर्षीय युवक अपने ही घर में रखे गर्म पानी के ऊपर गिर जाने से झुलस गया। पानी घर में ही स्टैंड पर रखा हुआ था तभी अचानक से युवक के ऊपर पानी गिर जाने के कारण से वह झुलस गया। तुरंत ही परिवार के लोग उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर इलाज चल रहा है।