जमुई: खैरी रामपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत, परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ जताया आक्रोश
Jamui, Jamui | Nov 18, 2025 खैरी रामपुर गांव में करंट की चपेट में आने से राजीव मांझी के 11 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी और बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया। वहीं पुलिस द्वारा मृतक के शव को सोमवार को दिन के 11:00 सदर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजन के हवाले कर दिया गया।