बिलासपुर सदर: बरमाणा थाना से पुलिस की टीम ने बैरी में नालग के हनुमान मंदिर के पास एक नेपाली को चरस सहित पकड़ा
बरमाणा थाना पुलिस की टीम गश्त पर बैरी की ओर जा रही थी। नालग में हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति बाहर सीमेंट के पैराफिट पर बैठा था। उसे शाम के समय इस तरह अकेले बैठे देखकर पुलिस टीम वहां रुकी। पुलिस को आते देख वह अपना बैग साइड में करने लगा। पूछने पर उसने अपना परिचय नेपाल के 26 वर्षीय रमित बुदा के रूप में दिया। बैग की तलाशी लेने पर 505.48 ग्राम चरस बरामद हुई।