पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में थाना तिंदवारी पुलिस नें क्षमता से अधिक बेजुबान पशुओं को क्रूरतापूर्वक वाहन में लादकर ले जाते समय 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस नें 06 नग भैंस, 13 नग पड़िया, 03 डीसीएम, (परिवहन में प्रयुक्त) बरामद किएं हैं।