हरदा में मंगलवार, 20 जनवरी को 9 घंटे बिजली गुल रहेगी। यह बिजली कटौती सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। इसका कारण 132 के. व्ही. उपकेन्द्र हरदा में 33 केव्ही हाफ मेन बसबार पर आवश्यक सुधार और संधारण कार्य है। विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग बनाए रखने की अपील की है।