चचेरे ससुर के साथ फ़रार हुई चार बच्चों की मां छजलैट। क्षेत्र के एक गांव में चार बच्चों की मां चचेरे ससुर के प्रेम में पागल होकर फरार हो गई। पीड़ित पति द्वारा एक हफ्ते पूर्व थाने में दी गई तहरीर के उपरांत भी पुलिस दोनों में से किसी को भी बरामद नहीं कर पाई है। छजलेट थाना क्षेत्र में चार बच्चों की मां की आंख अपने चचेरे ससुर से लड़ गई थी।