विधानसभा क्षेत्र विश्रामपुर के गढ़वा जिला में बरडीहा प्रखण्ड में सुखनदी मेन रोड से देवी धाम होते हुए पंचायत भवन तक,मझिआंव प्रखण्ड के कर्मडीह मेन रोड से जोगीबीर नहर होकर ग्राम सकरकोनी तक,तथा पलामू जिला के ऊंटारी रोड प्रखण्ड में ग्राम बसरिया–करकट्टा–जोगा–जमडीहा होते हुए चेचरीया मुख्य पथ तक की सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है।