डेगाना: डेगाना में कांग्रेस के 2 एवं एक निर्दलीय पार्षद ने दिया इस्तीफा, लंबे समय से वर्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे थे
Degana, Nagaur | Jul 30, 2025 वार्ड में विकास कार्य नहीं होने से परेशान आखिर डेगाना के तीन पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के पूजा खिलेरी एवं ओमकार ने एवं निर्दलीय पार्षद रफीक खान ने नगर पालिका अध्यक्ष मदन अटवाल को मेल के माध्यम से इस्तीफा भेजें। उन्होंने कहा कि लंबे समय से वार्ड में विकास के कार्य नहीं हो रहे थे। बुधवार को तीन पार्षदों ने भी ज्ञापन दिया।