टांडा: अंबेडकरनगर में डीएम के निर्देश पर कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी, 15 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, 6 नमूने किए गए जब्त
अंबेडकरनगर में डीएम के निर्देश पर मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे करीब कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी, 15 प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई, 6 नमूने जब्त किए गए, इसके अतिरिक्त एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप खजूरी बाजार में दुकान बंद पाए जाने और आवश्यक अभिलेख ना दिखाने पर संबंधित विक्रेता को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।