फरसाबहार: वनपरिक्षेत्र तपकरा में एक जंगली हाथी का विचरण
वनपरिक्षेत्र तपकरा में एक जंगली हाथी का विचरण तपकरा। वनपरिक्षेत्र तपकरा में एक जंगली हाथी के विचरण की सूचना मिली है। प्रभावित ग्रामों में कुम्हारबहार, बारो, पालेपखना, टाकमुंडा, डुमरिया, भगोरा, करियामुंडा, अंबाकछार एवं सहसपुर शामिल हैं। जानकारी के अनुसार यह हाथी ओड़िशा राज्य की दिशा में चला गया है। वहीं, वन विभाग की टीम द्वारा प्रभावित ग्रामों में फसल क्षति